चैनपुर में बिजली मीटर रीडर सभी एम आर सी के द्वारा प्रिपेड मीटर को लेकर किया गया बैठक

रिपोर्ट सिंगासन सिंह यादव 

               

चैनपुर(कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र से सभी एम आर सी के द्रारा  शाति पूवक किया गया बैठक बिहार सरकार एक ओर जहाँ रोजगार देने की बात करती है वही सम्पूर्ण बिहार मे एक साथ लगभग 19500 मीटर रीडर लोगो के ऊपर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है दिन रात साल के 365 दिन पिछले 13 वर्षो से बिजली विभाग के लिए काम करने वाले इन सभी लोगो के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है बिजली विभाग के वरीय अधिकारिओ के साथ साथ बिहार सरकार को भी इन लोगो के बारे मे सोचना चाहिए और जल्दी से जल्दी इनके  डूबते भविष्य के लिए कोई निष्कर्ष निकलना चाहिए वहीसभी एम आर सी  बंधुओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रिपेड मीटर   लगाने का आदेश दिया गया है जहा सभी लोग बेरोजगार हो जाएगे तथा उनके परिवार का भरण पोषण नही हो पाएगा वही उनलोगो के द्रारा बताया गया कि माननीय नितीश जी  की सरकार तक हमारी आवाज़ पहुंच सके !एवं हमलोगो के माग को पूरा किया जा सके बात करती है वही सम्पूर्ण बिहार मे एक साथ लगभग 19500 मीटर रीडर लोगो के ऊपर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है दिन रात साल के 365 दिन पिछले 13 वर्षो से बिजली विभाग के लिए काम करने वाले इन सभी लोगो के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है बिजली विभाग के वरीय अधिकारिओ के साथ साथ बिहार सरकार को भी इन लोगो के बारे मे सोचना चाहिए और जल्दी से जल्दी इनके  डूबते भविष्य के लिए कोई निष्कर्ष निकलना चाहिए वहीसभी एम आर सी  बंधुओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रिपेड मीटर   लगाने का आदेश दिया गया है जहा सभी लोग बेरोजगार हो जाएगे तथा उनके परिवार का भरण पोषण नही हो पाएगा वही उनलोगो के द्रारा बताया गया कि माननीय नितीश जी  की सरकार तक हमारी आवाज़ पहुंच सके !एवं हमलोगो के माग को पूरा किया जा सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट