
महाशिवरात्रि पूजा के मद्देनजर थाना परिसर में किया गया शांति समिति का बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 06, 2024
- 201 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। थाना परिसर में महाशिवरात्रि पूजा के मद्देनजर पुलिस निरीक्षक अंचल मोहनियां भरत भूषण कुमार के नेतृत्व में किया गया शांति समिति की बैठक, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य हुए सम्मिलित। थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा उपस्थित गणमान्यों से क्षेत्र में होने वाले पूजा महोत्सव के कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी लेने के उपरांत, प्रशासन को सहयोग देने एवं सहयोग लेने हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी पूजा समिति, समिति से व्यवस्था की कमान संभालने हेतु नवयुवक चयनित रखें। अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों से परिचय किया गया। उपस्थित महानुभावों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। गाजे बाजे के साथ कहीं से भी किसी तरह की अश्लील गीते नहीं बजाया जाएगा। और जिन्हें भी महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर जुलूस निकालना है प्रशासन से अनुमति पत्र अवशय लेंगे। उक्त अवसर पर नगर पंचायत कुदरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाल, वार्ड पार्षद सुरेंद्र कुमार, दूधनाथ राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता,रामदयाल पाल सरपंच ससना पंचायत,रवि कुमार राय पैक्स अध्यक्ष सकरी, चन्द्र शेखर यादव मुखिया प्रतिनिधि देवराढ़ पंचायत, मोनु कुमार राजेश राम सरपंच नेवरास पंचायत, इन्द्रजीत सिंह, रविंद्र राम, राजाराम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर