हफ्ता नहीं दिया तो चाकू घोंप दूंगा केस दर्ज

भिवंडी।। शहर के पद्मानगर न्यु कणेरी के एक व्यवसायी को इसी परिसर के रहने वाले एक युवक ने चाकू दिखाकर हफ्ता मांगने व दरमाह हफ्ता ना देने पर जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में है। इस धमकी के डरे दुकानदार ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा है। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक सूरज आगाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 387, 504 सहित फौजदारी ( सुधारणा) कायदा 2013 कलम 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक उसकी  गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक न्यु कणेरी, पद्मानगर में अंजूर फाटा के रहने वाले राजू रतिलाल विसरिया का आर.एल. विसरिया आॅइल सेंटर दुकान नामक दुकान है। कल सुबह 10 बजे के दरमियान जब राजू विसरिया ने दुकान खोली। इस दरमियान सूरज आगाम नामक 25 वर्षीय युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर आया और 1,500 रूपये हफ्ता मांगा और दरमाह 7 हजार रूपये हफ्ता देने के लिए कहा। यही नहीं सूरज ने धमकी दी की अगर हफ्ते की रकम नहीं दिया तो जान से मार दूंगा। इस दरमियान आसपास लोगों की भीड़ जमा होगी। सूरज आगाम ने आसपास खड़े लोगों को भी धमकी दिया की बीच बचाव में अगर कोई आता है तो उसे काट डालूंगा, आपुन इधर का भाई हूं।‌ इस धमकी से आसपास की दुकानदारों में दहशत निर्माण हुई और अपनी अपनी दुकानें व कारखानों को बंद कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक परदेशी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट