बाल विकास परियोजना रामपुर के द्वारा पोषण पखवाड़ा एवं मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

संवाददाता रमाकांत मिश्रा के रिपोर्ट

रामपुर (कैमूर)-:प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र बनौली में पोषण पखवाड़ा एवं मतदाता जागरूकता अभियान आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी के अध्यक्षता में की गई जिसमें एलएस रानी गीता के उपस्थिति में रंगोली बनाकर महिलाओं के हाथ में मेहंदी रचाकर आंगनबाड़ी केंद्र से रैली निकाली गई भिन्न-भिन्न नारों से पूरा गांव गुंज उठा जैसे हरा सब्जी खाएंगे कुपोषण दूर भगाएंगे आंगनबाड़ी करें पुकार मतदान करें सबका अधिकार। एलएस रानी गीता ने कहा कि नी संकोच और निर्भय होकर आप सभी मतदान जरूर करें, ध्यान रहे किसी प्रलोभन में आकर साड़ी बांटने वाले पैसा बांटने वाले का विरोध करते हुए जो सच्चे मन से समाज का सेवा करें सबका ख्याल रखें अपना मत उसी को देना चाहिए ।आपका एक वोट देश का भविष्य बनता है और बिगड़ता भी है इसलिए सोच समझकर मतदान करना है मौके पर नीलम कुमारी करिगाई  कोड संख्या 88 मालती कुवंर बड़कागांव सरोज कुमारी, कुसुम देवी बड़कागांव, लालती देवी कुकड़ा :प्रीति कुमारी दामोदरपुर, संगीता कुमारी बनौली कोड संख्या 26 के साथ-साथ जीविका दीदी एवं ग्रामीण महिला उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट