
भिवंडी बस स्टैंड पर पानी के लिए परेशान यात्री
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2024
- 529 views
बस स्टैंड परिसर में बंद पड़ी पानी की टंकी व प्याऊ
भिवंडी।। शहर के एसटी डिपो बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई पानी की टंकियां सालों से बंद पड़ी हैं। भीषण गर्मी में जहां हर मिनिट में लोगों का गाला सूख जाता है। ऐसे में बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को पीने का पानी तक नसीब नहीं है। यात्री पूरे समय पानी के लिए यहां से वहां भटकते रहते हैं। हालत इस कदार खराब है कि मजबूरन यात्रियों को पानी की बोतल खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। इनमें कई ब्रांड गुणवत्ताहीन होने से यात्रियो के सेहत बिगड़ रही है। भिवंडी एसटी व्यवस्थापक और पालिका प्रशासन ने इस भीषण गर्मी में भी बंद प्याऊ को शुरू महत्वपूर्ण कराया है।
भिवंडी एसटी बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्या ( पेयजल) की टंकी लगाया गया है। लेकिन पिछले कई महीने से इस प्याऊ में पानी की सप्लाई बंद है। पानी के लिए यात्रियों को दुकानदारों से 15 रुपये से लेकर 20 रूपये में एक बोतल पानी खरीदना पड़ रहा है। सुत्रों की माने पिछले एक साल से इस परिसर में बनी प्याऊ की टंकी खराब है। स्टेंड की दुकानों पर अब अमानक स्तर के पानी की बोतले बेचे जा रहे है। इन बोतलों में भरा पानी गुणवत्ताहीन होने कारण सीधा लोगों की सेहत को बिगाड़ रहा है। बस स्टेंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है। लेकिन यात्रियों को धूप में खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। वहीं प्रतीक्षालय के पास लगी पानी की टंकी सालों से बंद पड़ी हुई है। नागरिकों ने एसटी बस के अधिकारियों व पालिका प्रशासन से प्याऊ शुरू करने की मांग की है। भिवंडी एसटी बस डिपो प्रबंधक इमरान पटेल ने बताया है कि प्याऊ की मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव ठाणे मंडल कार्यालय को भेजा गया है और प्याऊ शुरू करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर