
बदमाशों ने टैंकर ड्राइवर को लूटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 27, 2024
- 409 views
भिवंडी।। भिवंडी के राजनोली नाका बंसूरी होटल के सामने हाइवे पर चार अज्ञात बदमाशों ने मिलकर टैंकर ड्राइवर व क्लीनर की पिटाई कर लूटने की घटना घटित है। कोनगांव पुलिस ने टैंकर क्लीनर की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुबह 6 बजे के दरमियान टैकर क्रमांक एम.एच.48 ऐ. वाय.4132 के क्लीनर हेमंत सुरेंद्र सिंह बांसुरी होटल के सामने एफ.एस.सी.गोदाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी टैंकर रोक कर टायर की हवा चेक कर रहा था। इस दरमियान अचानक चार अज्ञात बदमाश आकर उससे पूछने लगे की तू रोशन है क्या? इस प्रकार उससे पूछते हुए उसे सिगरेट का चटका दिया और गाड़ी के केबिन से ड्राइवर को जबरन नीचे उतारा और दोनों की पिटाई करना शुरू कर दिया इसमें से एक व्यक्ति ने लोहे की राड़ से क्लीनर को मारा और जख्मी कर दिया और दोनों के पार्केट से पर्श, आधाराकार्ड, स्मार्टकार्ड सहित 4660 रूपये नकदी छीन ली है। इसके साथ बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा और नासिक की ओर चले गये। कोनगांव पुलिस ने क्लीनर की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट सहित अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले कर रहे है।
रिपोर्टर