मटका जुआर अड्डे पुलिस का छापा

भिवंडी ।। शांतिनगर के गायत्री नगर स्थित वेलकम होटल के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे मटका जुआर पर शांतिनगर पुलिस ने छापामार कर जुआर खेल रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3060 रूपये नकदी व जुआर के साहित्य को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वेलकम होटल के पास मटका जुआर अड्डा शुरू होने की जानकारी शहर के शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने कल इस अड्डे पर छापेमारी कर मोहम्मद अजमल इरशाद अंसारी, कमर अब्बास सैय्यद व राकेश दयाराम यादव को मटका जुआर खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सिपाही रोशन रामचंद्र जाधव की शिकायत पर तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट