
13 अप्रैल को मां ताराचंडी महोत्सव का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 05, 2024
- 170 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास ।। जिले के शक्तिपीठ मां तारा चंडी धाम कैमूर पहाड़ी में विराजमान जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त माता रानी के सामने झुक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और माता रानी श्रद्धालु भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण करती है, वहीं पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां ताराचंडी महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में 13 अप्रैल को किया जा रहा है, जहां पर अनेकों भोजपुरी स्टार गायक उपस्थित होने जा रहे हैं, अतः मां ताराचंडी कमेटी सभी लोगों से निवेदन करती है कि आप सभी 13 अप्रैल को मां ताराचंडी धाम में पहुंचकर संध्या 8:00 बजे से मां ताराचंडी महोत्सव देवी जागरण का रसपान करें, जहां पर कमेटी के सभी सदस्योंगण के साथ-साथ रोहतास पुलिस सुरक्षा की मद्देनजर तथा लोकसभा चुनाव में होने वाले आचार संहिता को पालन करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया है, बताते चलें कि सासाराम की धरती मां ताराचंडी तथा शेरशाह सूरी के नाम से विख्यात है जो की इतिहास में भी पढ़ने को मिलता है, मां ताराचंडी महोत्सव कमिटी में जितने भी लोग हैं सभी लोगों का कहना है कि यह महोत्सव भव्य होगा।
रिपोर्टर