
"दरोगा ने पहना भाजपा का पटका, SSP ने किया सस्पेंड"
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 11, 2024
- 579 views
रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता
यूपी:मेरठ में दरोगा ने पहना भाजपा का पटका, SSP ने किया सस्पेंड*
मेरठ में यूपी पुलिस के एक दरोगा ने भाजपा का पटका पहनकर चुनाव प्रचार किया। इसकी फोटो एसएसपी रोहित सिंह सजवाण तक जा पहुंची। जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
दरोगा का नाम हरीश गंगवार है। वो टीपी नगर थाने में तैनात है। हालांकि दरोगा का कहना है कि उसके गले में जबरन भाजपा का पटका डाला गया।
वो ड्यूटी पर था, प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहा था। इसके बाद दरोगा ने भाजपाइयों पर भी मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्टर