जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बारीकी से किया निरीक्षण

रिपोर्टर  रिंकू गुप्ता

वाराणसी ।। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार से लेकर कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार, उद्यान विभाग के कार्यालय व सामने की दुकानों तक बारीकी से निरीक्षण किया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए तैयार किए जा रहे नामांकन स्थल को सुव्यवस्थित व सुसज्जित करने का कार्य प्रगति पर है। भवनो की मरम्मत व रंगाई पुताई, रास्ते-नाली, पेड़ों के सहारे इधर-उधर लटकते हुए गये तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

 मुख्य द्वार के बगल की दुकानों के बाहर गंदगी, अव्यवस्थित रूप से बनायी गयी भट्ठियों को हटाने, तहसील बार से सम्बन्धित प्रचार सामग्री/ फोटो हटवाने, प्रवेश मार्ग के दोनों ओर के पेड़ों की छटाई कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पेड़ों की सुरक्षा हेतु बने ट्री-गार्डों को तथा प्रवेश द्वार को आकर्षक रंगों से रंगवायें।  

 भ्रमण के दौरान एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सिटी मजिस्ट्रेट, नाज़िर कलेक्ट्रेट सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट