रामनवमी पर्व को लेकर जिले में अलग-अलग जगहों पर निकला गया फ्लैग मार्च

जिला संवाददाता संदिप कुमार रिपोर्ट 


भभुआं (कैमूर) पुलिस द्वारा आगामी रामनवमी पर्व के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन मे सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से भभुआ शहर एवं कुदरा में फ्लैग मार्च निकाला गया। भभुआ शहर में जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पूजा संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  शिव शंकर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक परीक्ष्यमान, परिचारी प्रवर व सभी थानाध्यक्ष एवं कर्मी के साथ भभुआ शहर  के सबसे व्यस्तम इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकलकर विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं उन्होंने कहा कि रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी साथ ही चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामवनमी पूजा मनाएं। वहीं कुदरा थाना अंतर्गत पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष विकास कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा  फ्लैग मार्च  की गई। कुदरा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर भ्रमण किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में विश्वास की भावना, असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बना रहे। अपराधियों पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट