निशा पुजा में सजा मां का दरबार दशर्न पुजन करनें पहुंचे हजारों लोग

अनुमंडल संवाददाता भभुआ गोल्डन पान्डेय 


भगवानपुर (कैमूर) मौजुदा नवरात्र के अष्टमी को होने वाले निशा पूजा को लेकर मुंडेश्वरी दरबार को धार्मिक न्यास के देख-रेख में सर्वेश दुबे और नागेश दुबे वहीं नजदीक उमापुर गांव के रहनेवाले जिनके द्वारा लाखों के खर्च से कलकत्ता के विशिष्ट कलाकारों के टीम द्वारा कैप कर बिगत कइ वर्षो से चैत नवरात्रि में निशा पुजा के दिन विदेशों से फुल माला सजावट मगवाकर काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया। जहां एक तरफ देश-विदेश से मंगवाए गए विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक एवं सुगंधित पुष्पों से मंदिर में विराजमान माता रानी व महामंडलेश्वर महादेव एवं भगवान श्री गणेश का मंडप एवं मंदिर के साथ-साथ धाम परिसर एवं सीढ़ियों के मुख्य द्वार को सजाया गया, वहीं कई तरह के लाईटों से धाम तथा धाम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों को पूरी तरह दुधिया प्रकाश से नहलाया गया। जो कि देखते हीं बनता था। इधर अष्टमी के दिन माता मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की रिकार्डतोड़ भीड आदिशक्ति माता का दर्शन-पूजन करते देखी गई। धार्मिक न्यास के कर्मियों द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक एक लाख से अधिक दर्शानार्थियों द्वारा मुंडेश्वरी धाम पहुंचकर उसमें विराजमान महाशक्ति देवी का दर्शन-पूजन किया जा चुका था। खबर लिखे जाने तक श्रद्धालुओं के भीड़ में इजाफा होता हीं चला जा रहा था, अनुमान लगाया जा रहा था कि वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले निशा पूजा में भी एक लाख से अधिक संख्या में दर्शनार्थी पहुंचेंगे और माता रानी के दिव्य शृंगार का दर्शन और पुजन करेंगे। धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निशा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन एवं न्यास कर्मियों के सहयोग से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रात के 12 बजे धार्मिक न्यास के पुजारियों द्वारा माता आदि शक्ति का पुजन एवं उनका आरती उतारने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा जगत जननी श्री मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन करने का सिलसिला आरंभ हो जाएगा, इसके लिए परंपरागत तरीके से पूरी रात महादेवी के दरबार का पट खुला रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट