समूचे जिले में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हों - राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह पंवार

राजगढ । जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, नरसिंहगढ विधायक श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, राजगढ विधायक श्री अमर सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पर्वत लक्ष्मीनारायाण यादव सहित साधारण सभा के सदस्य मौजूद थे।

 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यो की जानकारी ली गई। साथ ही कहा गया कि बिना किसी भेदभाव के समूचे जिले में विकास कार्यो की स्वीकृति में क्षेत्रवार संतुलन रहे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा के दौरान स्वीकृत सडकों के कार्य को तत्परता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सडक कार्य में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर सख्ती की जाए। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सडक निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। जिले में निर्मित हो रही सिंचाई परियोजनाओं के डूब क्षेत्र में जो सडके आ रही है, उनके परिवर्तित मार्ग निर्माण के प्रस्ताव अभी से तैयार किए जाए। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा गया कि जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में सुधार एवं बचे हुए अटेचमेंट को जल्‍द से जल्‍द निराकृत करें। आमजन को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। प्रसूति के मामलों में आवश्‍यक होने पर ही रेफर किए जाए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की भी जानकारी दी गई। जल निगम की समीक्षा के दौरान पेयजल उपलब्ध कराए जाने वाले गांवों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल निगम के कार्य पूर्ण हो, उनको समय-सीमा में कराया जाए। जल निगम की समीक्षा के दौरान किए गए कार्य में गांव-गांव की सडकों की जो मरम्‍मत होना है उसे जल्‍द ही पूर्ण किया जाए एवं घर-घर में पानी पहुंचाया जाएं। स्‍कूल एवं आंगनवाडियों में कनेक्‍शन अनिवार्य रूप से दें। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी से कहा गया कि तार पोल टूट खंबे को जल्‍द से जल्‍द सही करें और व्‍यवस्‍थाओं में सुधार करें। बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें न मिले। बैठक में जिले के विकास से संबंधित अन्य मुददों पर भी चर्चा की गई। आजीविका मिशन के कार्यो की जांच का प्रस्‍ताव सदन द्वारा पास किया गया।  इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्‍वी ने विकास कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट