पुनाॅव में चला 23 घरों पर बुलडोजर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 29, 2024
- 91 views
रामपुर संवाददाता सूचित पांडे की रिपोर्ट
कैमूर- रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र के पुनाव गांव में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला करीब 23 लोग के पक्की मकानों व करकट के घर को देखते ही देखते तोड़ दिया गया। घर टूटने का दृश्य ग्रामीणों व घर वाले लोग निहारते रहे। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं पड़ा। इसके कारण प्रशासन को मजबूर होकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाना पड़ा। बता दे कि अतिक्रमण को हटाने के लिए दो-दो बुलडोजर लगाया गया था। रामपुर प्रखंड के पूनाव गांव में 23 लोगो मे से 23 लोग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गौरतलब हो कि एमजीसी वर्ष 2021 महेंद्र सिंह बनाम बिहार सरकार द्वारा सरकारी जमीन पर ग्रामीण द्वारा अवैध ढंग से घर व मड़ई बनाकर सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा किए जाने की बात कही थी। कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जहा 23 लोग के ऊपर अतिक्रमण किया गया था जिसमे 23 लोग के घरों पर बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया गया। इन लोगों का टूटा दुकान व मकान
गोपाल सिंह, विनोद सिंह, रमाशंकर सिंह, राम जी दुबे, ललन दुबे, अमित दुबे,राकेश जायसवाल,सरवन सिंह, ललन साह, गया सिंह, राजेश सिंह, विक्रमा सिंह, पारस बरेठा, अयोध्या सिंह, राम अवतार सिंह,चंद्रभान सिंह, सिपाही पासवान, सीताराम सिंह, गोरख पासवान,जगदीश पासवान, शिव शंकर सिंह, लाल मुनि सिंह। इस मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार, डीएसपी शिव शंकर कुमार डिसीएलर अनुपम कुमार, रामपुर सीओ अनु कुमारी, बेलाव थानाध्यक्ष अनीश कुमार , एसआई एमडी फिरोज, एएसआई मुकेश कुमार के साथ भभुआ पुलिस लाइन से आये दर्जनों की संख्या में महिला व पुरूष बल तैनात थे। अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम पहुंची तो गांव के कुछ लोग खूद अपने घर व मकानों को तोड़ना शुरू कर दिए। लेकिन उसके बावजूद भी बचे मकान पर प्रशाषन का बुलडोजर चल गया। प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त कराने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। इन गांव के लोगों ने वर्षों पूर्व सरकारी जमीन को कब्जे में लेकर उस पर पक्के का घर निर्माण कर लिए थे। प्रशासन ने गांव में सरकारी अमीन भेजकर अवैध कब्जा किए गए जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने को नोटिस दिया। लेकिन गांव वाले ने अपने से अतिक्रमण को नही हटाया। जो शनिवार को पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में घर को तोड़ा गया। इसको लेकर पूरे हल चल मचा रहा। घर की महिलाएं अपने टूटते हुए घर को देखकर रो रही थी और प्रशाशन के आगे रोते हुए कह रही थी कि हमलोग के घर को छोड़ दिया जाए लेकिन प्रशासन ने कोर्ट के हवाला देते हुए किसी की एक नही सुनी। और देखते देखते ही कुछ 23 घरों पर बुलोडजर चलवा दिया।
रिपोर्टर