लोहा चोरी मे शामिल दो चोरों एवं दो लोहारों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास

रोहतास-- रेलवे डिहरी   निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में  सउनि/मनोज कुमार चौधरी साथ सउनि हरेराम कुमार प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह  आरक्षी/अभिमन्यु सिंह, सभी रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन एवं प्रधान आरक्षी सुभाष चन्द्र सिंह अपराध आसूचना शाखा रेसूब गया की टीम ने राहुल कुमार उम्र – 23 वर्ष पे0 उमेश प्रसाद सकीन – सुभाषनगर गली संख्या 02 वार्ड संख्या 14 थाना नगर डेहरी ,जिला-रोहतास (बिहार) (2)  प्रकाश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे0 राजू चौधरी, साकिन पाली सुभाषनगर वार्ड संख्या 14, थाना नगर डेहरी ,जिला-रोहतास (बिहार)  बताया को रेलवे के पेंडोल कलीप की चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कियाl उन्होंने पूछताछ मे इसी प्रकार के कुछ रेलवे के  लोहे  को तार बंगला स्थित संजय लोहार के दुकान मे बेचने की बात बताई l दोनों के निशानदेही पर तार बंगला स्थित संजय शर्मा लोहार दुकान पर स्थानीय थाना नगर डेहरी के साथ दबिश दी गयी तो संजय शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष पे0 स्व0 दीन डायल शर्मा साकिन –तार बंगला वार्ड संख्या –38, थाना नगर डेहरी ,जिला-रोहतास (बिहार) के दुकान में रखा एक सफ़ेद रंग की बोरी में  20 अदद रेलवे का पेण्ड्रोल क्लिप व एक हरे पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 12 अदद रूप परिवर्तित (छेनीनुमा) रेलवे का पेण्ड्रोल क्लिप बरामद हुआ जिसके संबंध में पूछने पर संजय शर्मा द्वारा दोनों लड़को की तरफ इशारा करते हुये बताया कि यह लोहा इनसे ही ख़रीदा है l रेल संपत्ति की संभावना को लेकर बगल के ओम प्रकाश शर्मा के लोहार दूकान पर पहुंचे तो दुकान पर ओम प्रकाश शर्मा उम्र – 45 वर्ष पे0 स्व0 सीताराम मिस्त्री साकिन – तार बंगला वार्ड संख्या – 38, थाना नगर डेहरी ,जिला-रोहतास (बिहार) दुकान पर मौजूद मिलेl उक्त के दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान से करीब 2 से 2.5 फीट रेलवे लाइन का टुकड़ा बरामद हुआ पूछने पर बरामद संपति  के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया  न ही कोई वैध प्रमाण पत्र मौके पर पेश किया l दोनों को गिरफ़्तारी प्रकिया का पालन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया l मामले से सम्बंधित  समस्त कागजी कार्यवाही के बाद सभी चारों गिरफ्तारसुदा अभियुक्तों  एवं जप्त किये गए रेलवे सम्पति को मय कागजात  के साथ शुक्रवार  को माननीय रेलवे न्यायालय गया भेजा गया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया l|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट