चीन देश से आया ग्लिक्लेजाइड पाउडर की हेराफेरी

न्हावाशेवा पोर्ट से रहनाल गांव गोदाम के बीच हुई घटना

भिवंडी।।  डायबिटीज में इस्तेमाल होने ग्लिक्लेजाइड आईपी पाउडर की हेराफेरी कर नकली पाउडर गोदाम में भेजे जाने की घटना घटित हुई है। जिसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी ओनरसिंह सवाई सिंह शेखावत ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर अथवा गोदाम में काम करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 949/2024 आईपीसी की धारा 406,407 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार व्यापारी शेखावत ने चीन देश से एजेंट द्वारा ग्लिक्लेजाइड आई पी पाउडर मंगाया था। जिसे हिमाचल प्रदेश के एक कंपनी में भेजना था। नवीं मुंबई के न्हावाशेवा पोर्ट से ट्रक के माध्यम से 20 ड्रमों में भरा यह आईपी पाउडर रहनाल गांव के मुनिसूरत काॅम्लेक्स स्थित कंपनी के गोदाम में पहुंचाना था। जिसकी कीमत 36,61,752 रूपये थी। किन्तु इस आईपी पाउडर के जगह पर नकली पाउडर डालकर गोदाम में पहुंचाया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आशिष पवार कर रहेभेजना

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट