तरियानी दुम्मा में पांच घर जलकर राख

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर--- प्रखंड तरियानी के  दुम्मा वार्ड नंबर 1 में  लगी अचानक आग से पांच घर जलकर राख हो गया है। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।


वहीं  मौजूद  ग्रामीण ने बताया है कि मनोज सहनी, जयनारायण साह,स्वागर्थ सहनी,राम दयाल सहनी के घर में आग लगने से घर में रखें सभी सामान जलकर नष्ट हो गया जिससे लाखों की संपत्ति नुकसान हुई है।


 आस पास के लोगों के सहयोग से एवं फायर ब्रिगेड टीम से तकरीबन  आग पर काबू पाया गया ,दो घंटा से आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे थे ग्रामीण।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट