जिला जज कैमुर के प्रकोष्ठ में पूर्व विधायक सह अधिवक्ता सिवधार पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 21, 2024
- 74 views
कैमूर- जिला एवम सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल के प्रकोष्ठ में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व विधायक सिवधार पासवान के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन। जिसकी अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे के द्वारा किया गया।अधिवक्ता स्वर्गीय सिवधार पासवान का निधन फेफड़ा में इंफेक्शन हो जाने तथा ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण लगभग 20 दिनों से पटना पीएमसीएच एवम बी एच यू वाराणसी के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। तथा दिनांक 18 अप्रैल 2024 को भभुआ अपने निजी आवास वार्ड नंबर 11 चकबंदी रोड में उनका लाया गया था। दिनांक 19 अप्रैल 2024 को समय 5:00 बजे शाम में उनका तबीयत खराब रहने के कारण भभुआ वार्ड नंबर 11 चकबंदी रोड में उनके निजी आवास पर उनका निधन हो गया था उनके निधन होने के कारण जिला जज कैमूर के प्रकोष्ठ मे शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में ए डी जे छह आशुतोष कुमार उपाध्याय उत्पाद विशेष न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार ठाकुर, उत्पाद विशेष न्यायाधीश तृतीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी, अधिवक्ता लल्लन पांडेय पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय, पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव वगैरा काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे
रिपोर्टर