सर्वोदय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा उत्कृष्ट

तलेन ।। नगर तलेन के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सर्वोदय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मैं बोर्ड परीक्षाओं  परिणाम उत्कृष्ट रहा. विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में  कक्षा 12 वीं में सपना लववंशी ने 89.4प्रतिशत, राधिका यादव ने 89% प्रतिशत, हर्षिता धनगर ने 88.6% अंक प्राप्त किये l कक्षा 10 वीं में राज भैया ने 90.6 प्रतिशत, दिशा तोमर ने 89.6 प्रतिशत, मधु वर्मा 89.6प्रतिशत, अनिरुद्ध गोस्वामी 87.6 प्रतिशत, मुस्कान राठौर 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का नाम गोरांवित किया  

कक्षा 12 वीं  के 40 छात्र छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, इन सभी छात्र-छात्राओं को शासन की योजना अनुसार ₹25000 की राशि लैपटॉप योजना हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाएगी,

 छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था की  संचालक महोदया श्रीमती सुषमा ओम प्रकाश यादव, संस्था प्राचार्य  श्री हेमराज यादव, महाविद्यालय प्राचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा एवं संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं  द्वारा सभी छात्र-छात्राओं  को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट