छिनैती की योजना बना रहे चार चोर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-राष्ट्रीय राजमार्ग पर से मरहिया हाटा पथ के लिंक रोड में ग्राम गोशईसीपुर के सामने छीनैती की  योजना बना रहे चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक सोमवार की रात्रि 3:00 बजे भोर छीनैति  करने वाले सदस्य ग्राम गोशईसीपुर के सामने हटा मराहिया पथ पर रोड पर गिट्टी इकट्ठा कर आने जाने वालों के साथ छीनैती का काम कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार और कुछ पीछे से स्कार्पियो सवार आ धमके। इस घटना को देखकर स्कार्पियो सवार ने गाड़ी के अंदर से ही 112 पर पुलिस को सूचना दी और चोरों को उलझाए रखा। सूचना मिलने के बाद गस्ती में निकली 112 नंबर की गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से एक चाकू एक चोरी की बाइक तथा अपने गमछे में बाधे ईट के टुकड़े के साथ थाने पर ले आया गया। पूछताछ के बाद पता चला कि गमछे में बंधे ईट के सहारे राहगिरो पर हमला करते थे और चाकू का भय दिखाकर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार व्यक्तियों में अभिषेक कुमार सिंह पिता बिपिन बिहारी सिंह ग्राम छोटका अमाव सोनू यादव पिता नारद यादव ग्राम कलौरा प्रिंस यादव पिता मनोज यादव ग्राम कलौरा तीनों थाना चाद जिला कैमूर के बताए जाते हैं। वही निलेश कुमार दुर्गावती थाना के ईसरी गांव के निवासी  हैं। उन सबों के पास जो बाइक मिली जांच के बाद पाया गया कि वह भी चोरी की है। पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिक की दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट