भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताहिक बैठक संपन्न

संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर (कैमूर)- मंगलवार को बाबु शिव गोविंद प्रसाद  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर अंतर्गत सप्ताहिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा किया गया तथा सभी सत्र स्थल पर ससमय सेशन ओपन करते हुए टीकाकरण एवं anc का प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया। MOIC महोदय द्वारा ग्रीष्मकालीन  मौसम में लू एवं डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु आवश्यक उपाय बताकर आमजन को जागरूक करने का निदेश दिया ।  इस क्रम में HWC वाइज महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम नियमित टीकाकरण, पूर्ण टीकाकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण,परिवर नियोजन कार्यक्रम, परिवारिक सर्वे-ड्यूलिस्ट,ANC, PNC, सीडीआर-एमडीआर रीव्यू, कमजोर नवजात शिशु देखभाल एवं परामर्श, अनमोल RCH इंट्री, ई-संजीवनी,पोषण,06 माह से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर NRC में भर्ती करवाने हेतु पहल करने एवं स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान देते हुए अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया गया । बैठक में उपस्थित सभी कर्मी को निर्देश दिया गया कि "sveep"  कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन आपना मतदान करने हेतु सम्बंधित कर्मी गृहभेंट कर सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया। बैठक मे नवजात शिशु के देखभाल हेतु नियमित गृहभेट करने एवं आवश्यक सुझाव देने हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,BHM, BCM,RI नोडल पदाधिकारी,कॉउंसलर,WHO मोनिटर,पिरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि अमलेश कुमार,  BM&EA, CCH, ANM आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट