दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत एक घायल

कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत एक घायल। आपको बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि समय लगभग 11:00 बजे, थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा राष्ट्रीय राजमार्ग दो लालपुर चकिया ओवर ब्रिज के नीचे, गाड़ी क्रमांक बी आर 11 जी डी 1602 उत्तर प्रदेश के अहिनौरा से गिट्टी लोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग दो के रास्ते सासाराम की ओर जा रहा था। जो की अपने आगे चल रही गाड़ी क्रमांक यू पी 42 बी टी 3965 में असंतुलित हो टकरा गया जिससे कि गाड़ी का अगला भाग बहुत ही भयंकर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। जिससे की चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अंतर्गत कार्यरत 112 टोल फ्री नंबर की गाड़ी में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। घायल धर्मेंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष पिता फूलचंद साह ग्राम-पसउत टोला, थाना-पिरो, जिला- भोजपुर के निवासी हैं। चालक के द्वारा बताया गया कि गाड़ी का ब्रेक अचानक कार्य नहीं किया जिसके वजह से दुर्घटना हो गया। वहीं दूसरी दुर्घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो चिलबिली पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह समय लगभग 7:30 बजे, सासाराम की ओर से बालू लेकर मोहनियां की ओर जा रहा 18 टायर डंपर गाड़ी क्रमांक बी आर 24 जी बी 0052 सड़क पर खड़ी ट्रक गाड़ी क्रमांक जे एच 02 ए वी 9493 से असंतुलित हो टकरा गया। जिससे कि डंपर गाड़ी का इंजन बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। जिससे रोहतास जिला अंतर्गत करहगर थाना क्षेत्र के करूप ग्राम वासी चालक धर्मेंद्र कुमार शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। जिस दुर्घटना में चालक का दाहिना पैर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन की टोल फ्री 112 नंबर की गाड़ी में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी व राष्ट्रीय राजमार्ग दो में कार्यरत कर्मियों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग दो अंतर्गत कार्यरत एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां से घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा औपचारिक इलाज के उपरांत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। तत्पश्चात वाराणसी जाने के क्रम में घायल चालक का मौत हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट