ताड़ी पीने से अचेत युवक का इलाज के क्रम में हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 03, 2024
- 176 views
संवेदना व्यक्त करते हुए जिला पार्षद द्वारा की गई आर्थिक सहयोग
सूत्रों की माने तो पानी से मिलावटी ताड़ीयो में नशे के लिए केमिकल युक्त दवा का किया जाता है प्रयोग
कैमूर- जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शावज कुंडी गांव में ताड़ी पीने से अचेत युवक का इलाज के क्रम में वाराणसी मे हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार जिला अन्तर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के सपनवतियां ग्रामवासी सोमारु पासी के 30 वर्षीय पुत्र राम अवतार उर्फ मलिक कुमार जो की ट्रैक्टर चालक था वर्तमान में जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव शावज कुंडी में जेसीबी से चल रहे मिट्टी कार्य में ट्रैक्टर चला रहा था। दोपहर में ट्रैक्टर चलाने के बाद अन्य जगह ताड़ी पीने के लिए गया, ताड़ी पीने के बाद कार्य स्थल पर आते ही अचेत हो गया। जिसे सहयोगी कर्मियों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए, औपचारिक इलाज कर समुचित इलाज हेतु वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में व्यक्ति का मौत हो गया।मौत की सूचना पा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौत की सूचना पर पहुंचे भभुआं जिला पार्षद विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा पीड़ित परिवार से सांत्वना व्यक्त करते हुए, आर्थिक सहयोग दिया गया। यदि देखा जाए तो बिहार में शराबबंदी कानूनो के बावजूद भी नशे व नशेड़ियों की तादाद में कोई कमी नहीं मिलेगा। सूत्रों की माने तो पानी मिलावटी ताड़ीयो में नशे के लिए केमिकल युक्त दवाओं का भी प्रयोग किया जाता है।पंचायत समिति सदस्य मंटू सिंह, मुन्नू दुबे, रजनीकांत पासी, धर्मेंद्र शाहिद ,काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर