अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता सभागार में किया गया शोक सभा का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 03, 2024
- 507 views
शोकाकुल अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से रहे विरत
कैमूर- व्यवहार न्यायालय आज 03 मई 2024 को समय 9:30 बजे सुबह में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सभागार में संघ के युवा अधिवक्ता मोहम्मद सदाकत अहमद 44 वर्षीय के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे संचालन महासचिव श्यामानंद उपाध्याय ने किया। शोक सभा में अधिवक्ता मोहम्मद सदाकत अहमद के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। अधिवक्ता गण आज न्यायीक कार्य नहीं किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अधिवक्ता मंटू पांडेय ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ भभुआं में मोहम्मद सदाकत अहमद दिनांक 21 जुलाई 2007 को सदस्य बने थे, जो नियमित वकालत करते थे, सन 2019 में कार्यकारिणी सदस्य भी चुनकर बने थे। मोहम्मद सदाकत अहमद बृहस्पतिवार को रात्रि 11:00 बजे खाना खाकर अपने रूम में सो गए, जब सुबह में वह नहीं जागे तो उनके बड़े भाई मोहम्मद वारिस जमा खान जो सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है, वह और हम लोग मिलकर सदर अस्पताल भभुआं ले गए,जहां आज सुबह 5:30 बजे चिकित्सा द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गई।शोकसभा में अधिवक्ता पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय, शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल, दिलीप सिंह, अजीत सिंह, प्रहलाद सिंह, हरिद्वार पांडेय, श्रीकांत पांडेय, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, शमशाद खान, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रमोद कुमार तिवारी, सुमन शुक्ला, रामदुलार सिंह, गोपाल चौबे काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
रिपोर्टर