पुलिस ने एक कंटेनर सहित चार मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, चालक फरार

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट


कैमूर पुलिस को मवेशी कारोबारियों के विरुद्ध मिली सफलता


कैमूर - पुलिस के द्वारा मवेशी कारोबारियों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ की ओर से आने वाले एक कंटेनर में क्रुरता पूर्वक, अवैध रूप से मवेशी को लाद कर लाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान रामगढ़ की ओर से एक कंटेनर आ रही थी। जांच को देखकर कंटेनर के चालक भागने लगे। जिसे देखते ही पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं एक कंटेनर जप्त किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर कंटेनर चालक भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में कंटेनर से अवैध रूप से 51 मवेशी पाया गया। जिन्हें क्रूरता पूर्वक कंटेनर में ठुंस ठुंस कर लादा गया था, जप्त किया गया एवं साथ ही तीन मोबाइल भी जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी पूर्णिया जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर निवासी स्व० इशाक का पुत्र मोहम्मद असलम है एवं अन्य तीनों आरोपी कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद नईमुद्दीन साह का पुत्र मोहम्मद फरीद साह, स्व० मोहम्मद इस्लाम कुरैशी का पुत्र मोहम्मद सलीम कुरैशी एवं मोहम्मद असरफ कुरैशी का पुत्र मोहम्मद साजिद अनवर है। गिरफ्तार आरोपियों को मोहनियां थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट