पुस्तकें समाज का प्रकाश स्तंभ: आनंदीबेन पटेल

राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने अपना दूसरा काव्य संग्रह राज्यपाल को किया भेंट

लखनऊ।पुस्तकें समाज का प्रकाश स्तंभ  होती हैं जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देती हैं। पुस्तकें समाज का दर्पण होती हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य सूचना आयुक्त एवं प्रखर राष्ट्र वादी कवि वीरेंद्र सिंह 'वत्स' द्वारा  शनिवार को राजभवन में 'अंत नहीं यह ......अपना दूसरा काव्य संग्रह भेंट करने के दौरान कहीं ।श्रीमती पटेल ने उनके काव्य संग्रह भेंट करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने श्री रामलला पर आधारित गीतों की  प्रतियां भी भेंट की।गौरतलब है कि इसमें वे  गीत भी शामिल हैं जो प्रति वर्ष नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली  उत्तर प्रदेश की झांकी में बजाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक अभियानों से जुड़े गीत भी इसमें संकलित हैं ।इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त की धर्मपत्नी गीता सिंह और उनके छोटे भाई विजय सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट