70 लीटर देशी महुआ वाली शराब सहित एक बाइक जप्त चार उत्पादक गिरफ्तार 7200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया गया विनिष्ट

सूत्रों की माने तो स्थानीय थाना प्रशासन के मिली भगत से होता है शराब कारोबार का खेल

पुलिस का बोर्ड लगवा उत्पादकों द्वारा शराब का किया जाता था कारोबार

कैमूर- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोर लोहरा गांव से पहाड़ के पार से गुप्त सूचना के आधार पर भभुआं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा, 70 लीटर देसी महुआ वाली शराब सहित एक बाइक को जप्त कर चार शराब उत्पादकों को किया गया गिरफ्तार, मौके पर 7200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया गया विनिष्ट। आपको बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश को नशे से मुक्त रखने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में शराबबंदी किया गया, साथ ही शराब बंदी कानूनों को शख्ति से पालन करने हेतु, सभी शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। पर स्थल पर देखा जाए तो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शराब बंदी कानून न के बराबर है। अक्सर यह देखने को मिलता है कि गांव शहर के चौक चौराहों पर लड़खड़ाती कदम फटी आवाज तानाशाही पूर्ण अभद्र भाषाओं का संगम हवा में जहर घोलती है। विगत रविवार को भभुआं मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोर लोहरा गांव में शराब उत्पादकों द्वारा शराब उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु मद्य निषेध विभाग के द्वारा छापेमारी किया गया।जिस संदर्भ में उत्पाद विभाग के ड्रोन अधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिला की चैनपुर क्षेत्र के चोर लोहार गांव के पहाड़ी के उस पार साधु बाबा के ढूही के पूरब तालाब और कुआं के पास शराब उत्पादकों द्वारा भट्ठियों से शराब बनाने का कार्य चालू है। जिसके पुष्टि के लिए एक टीम की गठन किया गया। जिसमें दो गाड़ी से दर्जनों मद्य निषेध विभाग के पुलिस प्रशासन द्वारा समय गवाये बिना चिल्लाती धूप में बलियारी खोह होते हुए, गाड़ी को पहले ही खड़ा कर चार-पांच किलोमीटर पैदल जाकर स्थल पर घेराबंदी किया गया। जहां पुलिस को देखकर तस्करों ने जंगल में भागने की पुरजोर कोशिश किया, लेकिन मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा दौड़ा कर सभी चारों उत्पादकों को गिरफ्त में लिया गया। स्थल से 70 लीटर देसी महुआ वाली शराब एवं कारोबार के लिए रखे गए गाड़ी संख्या BR 45 N 0137 सुपर स्प्लेंडर बाइक जिसपे पुलिस का बोर्ड लगा हुआ है को जप्त किया गया। स्थल पर भट्ठियों को ध्वस्त किया गया साथ ही 7200 लीटर अर्ध निर्मित शराब महुआ जावा को विनिष्ट किया गया‌। शराब उत्पादक रविंद्र बिंद पिता विजई बिंद, लाल मुनी बिंद पिता स्वर्गीय गफुर बिंद, अर्जुन बिंद पिता सुंदर बिंद व बच्चे लाल बिंद पिता स्वर्गीय मनगु बिंद सभी ग्राम चोर लोहरा थाना चैनपुर जिला कैमूर के निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे लाल बिंद का एक बड़ा भाई होमगार्ड का जवान है। सूत्रों की माने तो चैनपुर थाना को कोई थानेदार नहीं एक स्थानीय चौकीदार चलाता है। जिससे की मिली भगत कर शराब के कारोबारी, शराब के उत्पादक या किसी भी तरह का अवैध कार्य करने वाले कार्य करते हैं, थाना अध्यक्ष मात्र एक कठपुतली है। इतना ही नहीं यदि किसी तरह की अवैध कार्यों की सूचना देने के लिए कोई स्थानीय लोग कॉल भी करते हैं तो थाना अध्यक्ष द्वारा उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट