
निर्माणाधीन इमारत से मजदूर गिरा मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2024
- 139 views
ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
भिवंडी। भिवंडी के राजनोली गांव में निर्माणाधीन रिद्दी सिद्धी पार्क के ए विंग नामक बहुमंजिली इमारत से एक मजदूर की गिर कर मौत हो गई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक राजनोली गांव में रिद्दी सिद्धी पार्क नामक बहुमजिली इमारत निर्माणाधीन अवस्था में है। जिसमें बिहार के रहने वाले सुनिल राम प्यारे माली (38) पानी मारने के लिए काम कर रहे थे। इस दरम्यान वह नीचे गिर पड़े। जहां पर उनकी दर्दनाक मौंत हो गई है। ठेकेदार द्वारा इमारत निर्माण के समय कोई सुरक्षा व्यवस्था नही किया था। जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। मृतक के भाई धनी राम प्यारे माली ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने ठेकेदार राजेश सखाराम म्हात्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 अ के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सकपाल कर रहे है।
रिपोर्टर