कुल्हड़िया मोड के पास NH2 पर गलत डायवर्सन की वजह से लगातार हो रही दुर्घटनाएं

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया मोड़ के पास NH2 पर गलत जगह पर डायवर्सन का निर्माण होने की वजह से लगातार सड़क पर दुर्घटनाये हो रही है। वहीं सड़क दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जान भी गवाह चुके है। इसी क्रम में बुधवार को एक और तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया गालीमत रहा कि उसमें सवार चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।

कुलहड़िया मोड के पास NH2 पर बुधवार को दोपहर के समय परफ्यूम लोड एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया कंटेनर के पलटते ही आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़  इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा केबिन में फंसे चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई की टीम के द्वारा हाइड्रा की मदद से कंटेनर को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल किया गया। लेकिन तब तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। बताते चलें कि कुल्हड़िया  मोड़ के पास फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही डायवर्सन बनाया गया है जहां पर तीखा मोड़ है जिसकी वजह से लगातार वहां पर तेज रफ्तार गाड़ियां कंट्रोल नहीं हो पाती हैं और अनियंत्रित होकर पलट जाती हैं। दो रोज पहले एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें एक चालक की मौत भी हो गई थी। इस प्रकार गलत जगह डायवर्सन होने की वजह से लगातार घटनाएं हो रही हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट