सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर --भभुआं) 34 सासाराम लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। जहां आज 9 मई को सावन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया गया। जिनमें शिवशंकर राम निर्दलीय प्रत्याशी 01 सेट एवं संतोष कुमार खरवार भारतीय गांधीवादी पार्टी द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया। 7 मई से 14 मई तक 11 मई और 12 मई को छोड़कर दोपहर 11 बजे से शाम 3 बजे तक समाहरणालय कैमूर के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा।नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट