शराब के नशे मैं धूत्त तीन पियक्कड़ गिरफ्तार

संवाददाता सुचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के करमचट थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बगही फुल से तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार किए गए चेनारी थाना क्षेत्र के डिहरीया गांव के रहने वाले चंद्रमा कुमार पिता श्री बिन्द , डिहरिया गांव के नीतीश कुमार पिता सत्येंद्र बिन्द व डिहरिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार पिता महेंद्र बिंद तीनों चेनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं सभी कानूनी प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है इस बात की जानकारी करमचट थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने दी|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट