नामांकन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- के कार्यकर्ता आज बक्सर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन में जाने के लिए जी जान से जुट गए। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उमेश पांडे ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से जत्था गाड़ियों में सवार होकर लोग बक्सर के लिए निकलेंगे। इस बार मोदी सरकार के 400 को पार करने का लक्ष्य रखा गया है। जंगल राज की याद जब ताजा होती है तो जी सिहर उठता है। राजद के शासनकाल में बिजली और रोड की ऐसी दशा थी कि जब गाड़ियां रोड पर चलने लगती थी और हिलने लगती थी तो लोग समझ जाते थे कि अब हम बिहार में प्रवेश कर गए तथा मोटर और मशीन में पानी ज्यों ही हम लोग भरते थे तो लाइन गुल हो जाती थी। डालमिया नगर जैसे कारखाने और बरौनी  जैसे चर्चित उद्योग जंगल राज की भेंट चढ़ गई। उस समय बिहार अपहरण उद्योग बन चुका था और किसी पदाधिकारी का इज्जत आबरू सुरक्षित नहीं था आज भी जनता उसे काल को भूली नहीं है और इस बार फिर भाजपा को विजई बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा ताकि उसे युग की पुनरावृति न हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट