जली हुई बाइक को पुलिस ने किया बरामद

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर ) --थाना क्षेत्र के कुलहरिया गांव के पास रेलवे लाइन के नजदीक से एक जली हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया। प्राप्त खबरों के मुताबिक रेलवे लाइन के पास जली हुई बाइक को देखकर किसी ने पुलिस को फोन किया। फोन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जली हुई बाइक के पास पहुंची और देखा की बाइक पूरी तरह से जल चुकी है जहां से पिकअप से लाद कर दुर्गावती थाने लाया गया। इस संबंध में पुलिस ने थाने में प्राथमिक की दर्ज कर अज्ञात बाइक का पता लगाने में जुट गई। कहां की बाइक है और कैसे वहां पहुंची और उस पर कोई था या नहीं क्या इस पर कुछ लदा था या उस बाइक से कोई व्यक्ति जा रहा था उससे ईर्षा बस छीनकर जला दिया गया अब यह सब जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट