
पेड न्युज व यूट्यूबरों के सहारे भिवंडी के प्रत्याशियों का प्रचार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 10, 2024
- 154 views
भिवंडी। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। चुनावी मैदान में 27 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। जिसमें 17 निर्दलीय प्रत्याशियों का समावेश है। चुनाव निर्णय अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया है। इस चुनाव में महायुति भाजपा के प्रत्याशी कपिल पाटिल, इंडिया गठबंधन महाविकास आघाडी के राकांपा प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा और निर्दलीय प्रत्याशी जिजाऊ संगठना के निलेश सांबरे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिखाई पड़ रहा हैं। प्रत्याशियों ने अपना प्रचार,रैली व जनसभाऐ आयोजित करना शुरू कर दिया है। जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशी अब सोशल मीडिया के स्वयं घोषित यूट्यूबर पत्रकारों व पेड न्युज के माध्यम से अपना प्रचार शुरू कर दिया है।
सुत्रों की माने महाविकास आघाडी में शामिल राकांपा,सपा पार्टियों ने स्वयं घोषित युटुबर पत्रकारों की एक अलग से मंडली बनाई है। जो दिन भर उनके नेताओं के आगे पीछे चक्कर काटते रहते है। इसी तरह जिजाऊ संगठना के उम्मीदवार ने भी युटुबरों को पालकर रखा है, कुछ बड़े चैनलों पर पेड न्युज चलवाऐ जा रहे है। महाविकास आघाडी व महायुति के प्रत्याशी भी इससे अछूते नहीं है। निर्दलीय व छोटे दलों के प्रत्याशी केवल अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार करना शुरू किया है।
भिवंडी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के छोटे छोटे नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर बकवास कर अपनी छवि सुधारने की फिराक में जुटे हुए है। आश्चर्य की बात है कि दिन में निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे का प्रचार करते हैं और रात होते ही महाविकास आघाडी के प्रत्याशी के ढाबे की दावत का मजा लूटते हुए दिखाई पड़ते है। नाली सड़क की राजनीति करने वाले इसमें सबसे आगे की पंक्ति में खड़े है।
रिपोर्टर