
आचार संहिता का नहीं हुआ पालन दुर्गा मंदिर में हुई आनंद मिश्रा की सभा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 14, 2024
- 132 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडे की रिपोर्ट
कैमूर दुर्गावती कानून की जानकारी रखने वाले आनंद मिश्रा को यही नहीं पता था कि चुनाव आयोग के नियमा अनुकूल किसी मंदिर में सभा नहीं करनी है फिर भी मंदिर के प्रांगण में नुक्कड़ सभा हुई। रविवार को दुर्गावती में पहुंचे आनंद मिश्रा ने दुर्गावती के दुर्गा मंदिर में सभा ही नहीं की मंदिर के प्रांगण में लगे ध्वनि यंत्र का सहारा लेकर अपनी बातों को प्रसारित किया। लेकिन चुनाव आयोग के पदाधिकारी आचार संहिता का पालन करने में असफल रहे ।जबकि चुनाव आयोग के आचार संहिता के नियमावली के अनुसार किसी मंदिर के प्रांगण में सभा करने के अनुमति नहीं है ।उसके बावजूद भी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आनंद मिश्रा की सभा की गई।
रिपोर्टर