अनाधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई करें --- आयुक्त अजय वैध

भिवंडी।। भिवंडी शहर में होंडिंग स्थलों पर प्रशासन द्वारा ध्यान ना देने के कारण यहां भी घाटकोपर जैसा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता । भिवंडी एसटी बस डिपो पर लगे होंडिंग इसका सबूत है। कई वर्षो से जर्जर होने के बाद भी प्रशासन ने इसे हटवाया नहीं है। 13 मई 2024 की शाम को अचानक आए तूफान और भारी बारिश के कारण पालिका क्षेत्र में उत्पन्न हुई भयावह स्थिति और मुंबई के घाटकोपर में बड़े होर्डिंग गिरने की दुर्घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पालिका आयुक्त ने 16 मई को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। 

इस बैठक में आयुक्त ने कहा कि अचानक आए तूफान और भारी बारिश से शहर की स्थिति जानने के बाद और तूफानी हवाओं और भारी बारिश की घटना को ध्यान में रखते हुए आपदा की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, इसलिए आपातकालीन विभाग ने 24 घंटे अलर्ट रहना है। इसके साथ उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के किनारे लगे बड़े होर्डिंग्स का रचनात्मक निरीक्षण करने करें और सुनिश्चित करें कि यह मजबूत स्तिथि में अथवा नहीं। भिवंडी नगर निगम क्षेत्र में कुल होर्डिंग की संख्या, उनका आकार, कितने की अनुमति है, इसकी रिपोर्ट एकत्रित कर प्रस्तुत करें और अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग पर भी कार्रवाई करें। इस बैठक में पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके,उपायुक्त मुख्यालय और अतिक्रमण नयना ससाणे,नगर रचनाकर अनिल येलमाने के आलावा सभी प्रभाग अधिकारी,शहर विकास अधिकारी लाइसेंसिंग विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट