ट्रेन हादसे के शिकार अज्ञात शव का हुआ शिनाख्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 17, 2024
- 409 views
परिजनों का आरोप हादसा नहीं साजिश है प्रशासन कर रही तहकीकात
कैमुर-जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड कर्मा पेट्रोल टंकी से लगभग 500 मीटर पश्चिम अप लाइन पोल क्रमांक 602/25 के पास विगत बुधवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसे रेल प्रशासन से प्राप्त सूचना पर स्थानीय थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया था। जिसे प्रशासन द्वारा शिनाख्त कराया जा रहा था। जिस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि बृहस्पतिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के माथाचक ग्राम वासी नन्दु बिन्दु के द्वारा अपने 22 वर्षीय पुत्र देवीलाल बिन्दु के रूप में शव का पहचान किया गया। वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक देवीलाल बिन्द कुदरा जाति एवं आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गया था, जो की अकस्मात गायब हो गया। खोजबीन के क्रम में रेल हादसे की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का आरोप है कि किसी के द्वारा हमारे लड़के का हत्या कर दिया गया है। थाना प्रशासन द्वारा परिजनों के आरोप के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।
रिपोर्टर