निरीक्षण एवम इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर---- जिला शिक्षा पदाधिकारी , शिवहर कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवहर राघवेंद्र मणि त्रिपाठी  ने जिला एवं प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी/कर्मी ,शिक्षा विभाग,सभी जिला कार्यक्रम  पदाधिकरी,सभी  प्रखंड शिक्षा  पदाधिकारी ,जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक,शिक्षा विभाग,सभी प्रखण्ड साधन सेवी के साथ बैठक किया।


बैठक में विद्यालय के नए समय के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय का निरीक्षण भी सुबह 06:00 बजे से दोपहर 01 बजे तक करना है, विद्यालय के सभी शिक्षक के फोटो,शिक्षक उपस्थति पंजी का फोटो  के साथ दो-दो शौचालय का फोटो भेजना सुनिश्चित करेंगे।

 

डीपीएम श्री ऋषिकेश ने प्रत्येक दिन मिशन दक्ष में नए प्रवेश, विशेष कक्षा में नए प्रवेश के साथ-साथ कुल उपस्थित विद्यार्थी, मिशन दक्ष में दैनिक उपस्थित विद्यार्थी,  विशेष कक्षा में कुल उपस्थित विद्यार्थी इत्यादि का रिपोर्ट रोज भेजने के लिए निरीक्षणकर्ता को कहा है /मीटिंग में  इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंच डेस्क ,इत्यादि में दैनिक प्रगति की चर्चा भी की गई।


सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय मे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को पुस्तक एवं एफएलएन किट के शत प्रतिषत वितरण की भी बात हुई .विद्यालय में छात्रों की 90 प्रतिषत उपस्थिति पर भी जोर दिया गया/

आखिरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवहर ने सभी निरीक्षी पदाधिकारी कर्मी को  विद्यालय का प्रत्येक दिन सत् प्रतिषत निरीक्षण करने को कहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट