AIMIM का टूटा धागा, उड़ गई पतंग

◾रात में बंद हुआ प्रचार कार्यालय

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उम्मीदवार अकरम खान और भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने रात के अंधेरे में अपने प्रचार कार्यालय को ताला लगा दिया है और सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि अल्पसंख्यक समाज के वोटों का बंटवारा ना हो इसलिए इंडिया महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को अपना समर्थन किया है। 

गौरतलब हो मुस्लिम मतदाताओं पर अपना हक्क जमाने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के भिवंडी कार्यकारिणी तीन हिस्सों में विभाजित है। खालिद गुडडू अमोल कांबले और मुस्तकीम ग्रुप आजाद उम्मीदवार निलेश सांबरे की सिलाई मशीन चला रहे है। बाकी शेष बचे AIMIM के उम्मीदवार अकरम खान व भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र शांतिनगर परिसर में प्रचार शुरू किया था। इसके लिए खंडू पाडा रोड़ पर पार्टी उम्मीदवार का मध्यवर्ती कार्यालय भी खोला। किन्तु महाविकास आघाडी के पक्ष तथा भाजपा के खिलाफ लामबंद हुए मुस्लिम मतदाताओं ने AIMIM को नकार दिया। 

शादाब उस्मानी के सोशल मीडिया पर कहा कि वोटों का बंटवारा ना हो इसलिए AIMIM के उम्मीदवार अकरम खान इस चुनाव से अपनी दूरी बना रहे है। 2024 लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के बाद से चुनावी रण में थे और प्रयास कर रहे थे कि जनता का विश्वास मिले। भाजपा देश के लिए खतरा है। भिवंडी लोकसभा सीट पर भाजपा, महाविकास आघाडी और आजाद उम्मीदवार निलेश सांबरे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। AIMIM पार्टी ने अपनी उम्मीदवारी जाहिर करने के बाद अल्पसंख्यक मतदाता भी तीन भागों में बंट गये है। इस बंटवारे को रुकने ने लिए कौम के नाम पर कुर्बानी देने का निर्णय लिया गया है। AIMIM के गुट सुपारी लेकर आज़ाद उम्मीदवार निलेश सांबरे के साथ चला गया है। चुनाव के पहले सांबरे खुद भाजपा से टिकट मांग रहे थे। आज वही मुस्लमानों के मसीहा बने हुए है। महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को जीताने और भाजपा को हराने के लिए महाविकास आघाडी का समर्थन कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट