रैली में ड्रोन उड़ाया, केस दर्ज

भिवंडी। सांसद कपिल पाटिल व भिवंडी लोकसभा निर्वाचन सीट से महायुति उम्मीदवार कपिल पाटिल के नामांकन रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ानें के मामले में निज़ामपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय ने  14 मार्च 2024 से 12 मई 2024 के दरमियान बिना इजाजत रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल होने वाले ड्रोन, नियंत्रित हवाई मिसाइल, पैराग्लायडर्स या मायक्रो लाईट एयर क्राफ्ट पर बैन लगाया है। परन्तु तीन मई 2024 को भाजपा सांसद व केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल के नामांकन रैली के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन का इस्तेमाल कर पुलिस आयुक्त कार्यालय के आदेश भंग किया। निज़ामपुर पुलिस ने पुलिस नाईक किशोर हरिचंद्र की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की पुलिस उप निरीक्षक जे.के. गीते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट