भिवंडी के सारंगगांव मतदान केंद्र पर अगारी कोली संस्कृति की दिखी झलक

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सभी विधानसभा क्षेत्रों मतदान करने का उत्साह मतदाताओं में देखा गया। वही पर भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सारंगगांव मतदान केंद्र पर आगरी व कोली के संस्कृति देखने को मिली। मतदान केंद्र के बाहर टोकरियां, नावें और मछली पकड़ने वाले जाल की रंगोली बनाई गई। इस मतदान केंद्र पर केन्द्र प्रमुख और कर्मचारी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई पड़े। ठाणे जिले में ठाणे, कल्याण और भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मतदान का महत्व और अधिकारों के बारे में काफी जनजागरूकता और मतदान अभियान चलाया था। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में इस वर्ष संस्कृति के आधार पर एक अलग से मतदान केन्द्र बनाने के लिये निर्देश दिये गये थे। तदुपरांत भिवंडी ग्रामीण विधानसभा के सारंग गांव स्थित जिला परिषद स्कूल में मतदान केन्द्र 321 एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया था। इस गांव में 668 मतदाता है। इस मतदान केंद्र पर मछली पकड़ने के जाल, मछली बेचने के लिए उपयोग की जाने वाली टोकरियां, नावें आदि की रंगोली देखने को मिली। मतदान केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी भी पारंपरिक आगरी व कोली की पोशाक पहनी हुई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट