श्रीनिवास मंगल महोत्सव में ठाकरे ने किया पूजन

कल्याण - तिरुमला तिरुपति देवस्थान व ओम साईं धाम मंदिर ट्रस्ट विरार द्वारा डोंबिवली के ह भ प सावलाराम महाराज म्हात्रे क्रीडा संकुल में आयोजित श्री निवास मंगल महोत्सव के अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सांसद श्रीकांत शिंदे व विधायक सुभाष भोइर ने विधिवत अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
             बता दें कि श्री मंगल महोत्सव को लेकर डोंबिवली के सावलाराम महाराज म्हात्रे क्रीड़ा संकुल के आसपास के परिसर को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से चाक-चौबंद कर दिया गया था यहां तक की डोंबिवली के गार्डा सर्कल की तरफ जाने वाले एक रास्ते को भी पुलिस ने पूर्ण रूप से बंद कर दिया था और वाहनों को दूसरे रास्ते से डोंबिवली में भेजा जा रहा था कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए सुप्रभात, तोमाला सेवा, कुंकुमार्चनम व तुलाभार जैसे धार्मिक कार्यक्रम से की गई वहीं इस अवसर पर कल्याण ग्रामीण के विधायक सुभाष भोईर ने ग्रामीण मतदार संघ के 50 वारकरी हरिपाठ व भजन मंडल को ताल, मृदंग, वीणा वह हिंदू धर्म का ध्वज के साथ ही अन्य वारकरी साहित्य दिया इस श्रीनिवास मंगल महोत्सव में हजारों की संख्या में भक्त गण उपस्थित हुए और सभी ने तिरुपति बालाजी में होने वाले अभिषेक विधि का लाभ उठाया बता दे कि लोगो की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस के लिए उनको नियंत्रित करना भी मुश्किल हो रहा था उसके बावजूद पुलिस ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई वही डोम्बिवली शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी सडको पर वाहनों का तांता लगा हुआ था शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे ने भी पूजा अर्चना कर लोगो मे धर्म के प्रति आस्था का सम्मान किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट