जितेंद्र आव्हाड को अच्छे डॉक्टर की जरूरत, अगर उनकी पार्टी सक्षम नही तो भाजपा कराएगी इलाज
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- May 30, 2024
- 205 views
भाजपाइयों ने आव्हाड के पुतले पर बरसाया जूता, और कर दिया पुतले का दहन
कुमार आयलानी आए लेकिन मौके से हुए गायब
उल्हासनगर : महाड में मनुस्मृति के खिलाफ आंदोलन के समय जितेंद्र आव्हाड द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की फोटो को फाड़ा गया इसको लेकर भाजपा आक्रामक हो चुकी है और जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उल्हासनगर में गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय के सामने भाजपाई इकट्ठा हुए और उन्होंने निषेध आंदोलन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड मानसिक रूप से बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है। अगर उसकी पार्टी उसका इलाज कराने में अक्षम है तो भाजपा किसी अच्छे डॉक्टर से उसका इलाज कराने के लिए तैयार है।
जितेंद्र आव्हाड
संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर का जिस तरह से एक घमंडी पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपमान किया है वह पूरे भारत मे कहीं पर भी सहन नही किया जा सकेगा।पूरे भारत मे यह रोष है कि समय समय पर यह मंत्री हर समाज की भावनाओं को दुखाने का काम करता है। पिछली बार जब वह उल्हासनगर आया था तो उसने सिंधी समाज के प्रति अपशब्द कहे, इससे पहले प्रभु राम के प्रति अपशब्द कहे। मुझे लगता है जितेंद्र आव्हाड मानसिक रूप से बीमार है। उनकी पार्टी से यह निवेदन करता हूँ कि उनकी मानसिक बीमारी का इलाज कराएं या फिर यदि वे अक्षम हैं तो भारतीय जनता पार्टी उनका इलाज कराएगी। बाबा साहब का अपमान भाजपा किसी भी तरह बर्दाश्त नही करेगी ऐसा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने आंदोलन के दौरान कहा।
"इस दौरान शहर के विधायक कुमार आयलानी को नादारद पाया गया और जब इस बात को जिलाध्यक्ष से पूंछा गया तो वह यह कहते हुए दिखाई दिए कि शायद फोन वगैरह आने के कारण कही चले गए।"
रिपोर्टर