गटर से लोहे का चेंबर चोरी करने वाले पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी। भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत प्रशासन द्वारा गटर के चेंबरो पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के जाली लगाई गई है। इन लोहे की जालियों को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर भंगार दुकानदारों को बिक्री करने की शिकायत पालिका आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हुई थी तदुपरांत उन्होंने आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को ऐसे चोरों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। पालिका के आरोग्य विभाग के सहायक आयुक्त फैसल तातली व आरोग्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे ने आयुक्त के आदेशानुसार निरीक्षण के लिए गस्त पर निकले थे। इस दरम्यान कसमपुरा कबिस्तान के पास लोहे की जाली चोरी कर बिक्री करने की सूचना मिली थी। दोनों अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर जाली चोरी करने वाले अरफात शेख व जाली खरीदने वाले भंगार दुकानदार मोहम्मद इजहार  को पकड़ा है दोनों के पास से चोरी की जाली भी बरामद कर ली गई है। घटना स्थल पहुँची निजामपुर पुलिस ने अरफात शेख व जाली खरीदने वाले भंगार दुकानदार मोहम्मद इजहार को हिरासत में लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट