बीडीओ, चैनपुर को शराब पीकर गाड़ी चलाने एवं सड़क दुर्घटना के मामले में किया गया गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट


(कैमूर) भभूआं - 30 मई 2024 को रात्रि में मद्यनिषेध पुलिस द्वारा केवां नहर एनएच-219 पर मद्यनिषेध से संबंधित वाहनों एवं व्यक्तियों की जाँच की जा रही थी। उसी क्रम में चैनपुर की तरफ से एक सुजुकी वेगनार कार आई जिसे रूकने का इशारा किया गया परन्तु वाहन चालक चन्द्रभूषण गुप्ता (प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर) शराब के नशे में होने के कारण वाहन की रफ्तार को तेज कर रोड के बाए किनारे पर खड़ी स०अ०नि० लवली कुमारी एवं सिपाही आरती कुमारी को धक्का मार दिया जिससे कि दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको ईलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया परन्तु वहां से उन्हे बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं भभुआं डीएसपी शिव शंकर कुमार ने गाड़ी का पीछा कर  प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर को बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम 2022 में प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है एवं वेगनार कर को भी जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी गया जिला के किजसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडिहा गांव निवासी स्व० कैलाशपुरी नारायण का पुत्र चन्द्रभूषण गुप्ता (प्रखंड विकास पदाधिकारी, चैनपुर) है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट