लु के वजह से कल मतदान कर्मी की असमय मौत

भगवानपुर संबाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट

(कैमुर) भगवानपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर अंतर्गत कार्यरत अनुसेवक शिव नारायण सिंह का असामयिक निधन हो गया । विदित हो कि आज वे लोकसभा आम चुनाव 2024 में अपने ड्यूटी का कागजात आदि लेने के लिए मोहनिया गए थे तथा वह वहां से लौटने के बाद उनका निधन हो गया ।  यह संस्थान के लिए मर्माहत करने वाला खबर है । भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किए। तथा मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किए। भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी व कर्मी जैसे प्रभारी चिकित्साधिकारी  संजीव कुमार , प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय , सावित्री कुमारी शिवानंद पांडे,  डॉक्टर जॉनी , खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट