
चार पहिया टकराया मोटरसाइकिल में दो लोग गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 26, 2025
- 389 views
कैमूर--जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सकरी मोड़ के समीप चार पहिया वाहन टकराया मोटरसाइकिल में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार निर्मल चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष पिता बिजेंद्र चौधरी ग्राम+ पोस्ट+ थाना- नासरीगंज, जिला- रोहतास एवं सत्येंद्र रजक उम्र लगभग 55 वर्ष पिता रामस्वरूप रजक ग्राम- खुर्माबाद, थाना-चेनारी, जिला- रोहतास गाड़ी क्रमांक यूपी 67 वी 1525 से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 होते हुए कुदरा के लिए आ रहे थे। आने के क्रम में जैसे ही सकरी मोड़ के पास पहुंचे वैसे ही पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन गाड़ी क्रमांक BR 24 ए क्यू 3466 मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, चार पहिया वाहन पर सवार लोग मौके से फरार हो गए, आसपास उपस्थित लोगों द्वारा दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के साथ ही स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
रिपोर्टर