बैंक मित्र यूनियन ऑफ बिहार के तत्वाधान में भभुआ राजेंद्र सरोवत पर विभिन्न मांगो को लेकर सीएसपी संचालकों ने किया बैठक

अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर)--  में राजेंद्र सरोवर पर बैंक मित्र यूनियन ऑफ बिहार के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर कैमूर भभुआ के सभी बैंकों के सीएसपी संचालकों ने सालिक उपाध्याय के अध्यक्षता में किया बैठक जहां निम्न बिंदुओं व समस्याओं पर किया गया चर्चा यह बैंक मित्र 2014 में जनधन योजना का शुरूआत किया गया था जिसमें पूरे भारत के बैंक मित्रों ने शहरों से लेकर गांव तथा जंगलों के कोने-कोने तक सभी ग्राहकों का बैंक से जोड़ने का काम किया था जिसके चलते  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवार्ड मिला था बैंक ने  अपना लैपटॉप बिजली बिल रूम रेंट एवं लें देन करने के लिए पैसा अरेंज करना सुबह 8:00 बजे से लेकर 8:00 बजे रात तक सभी ग्राहकों को ₹10000 रुपया का निकासी एवं 25000 रुपया तक जमा किया करते हैं जहां की ग्राहकों को काफी सुविधा मिलता है


वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा 2014 में सीएसपी संचालकों के लिए कमीशन के बाद 5000 का फिक्स वेतन देने का घोषणा भी किया गया था जिसमें पांच छे माह देने के बाद पैसा बंद कर दिया गया जहां सीएसपी संचालकों ने पूरा रुका हुआ पैसा देने की मांग सरकार से किया। 


और साथ ही न्यूनतम वेतन के रूप में लागू करने पर सरकार से मांग की गई और कमीशन में चर्चा हुई जो समय से निश्चित अवधि अंतर्गत कमीशन मिले साथ ही किया हुआ काम का पारदर्शिता किया जाय 

एनजीओ या कंपनी तथा बैंक प्रबंधक के द्वारा ग्राहकों का जबरन जीवन ज्योति बीमा पीएम एसबीआई बीमा अटल पेंशन बीमा करने पर संचालकों को मजबूर किया जाता है तथा ऐसे नहीं करने वाले बैंक मित्रों का कोड बंद करने की धमकी दिया जाता है जिस पर सभी बैंक मित्रों ने भारी विरोध जताया तथा सभी बैंक मित्रों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अध्यक्ष सालिक उपाध्याय कन्हैया कुमार सिंह शत्रुघ्न तिवारी अनिल मिश्रा धनंजय मौर्य विकास कुमार गुप्ता श्रीकांत दुबे शिवाजी सिंह सिंहासन सिंह सिकंदर कुमार श्री प्रकाश शाह विकास कुमार पटेल मंडल यादव शाहिद सैकड़ो बैंक मित्र उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट