
ई-श्रम पंजीकरण शिविर का किया गया आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 03, 2025
- 106 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
मोहनियां/कैमूर - श्रम संसाधन विभाग, कैमूर के अंतर्गत मोहनियां प्रखंड में कार्यरत प्लेटफॉर्म वर्करों (जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट, डीटीडीसी आदि के डिलीवरी वर्कर्स) के लिए ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन स्टोर्स में कार्यरत डिलीवरी वर्कर्स एवं डीटीडीसी कूरियर सेवा से जुड़े श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया तथा उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
ई-श्रम पोर्टल, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है। 16 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के पात्र हैं। पंजीकरण के उपरांत श्रमिकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी किया जाता है, जो देशभर में मान्य होता है।ई-श्रम कार्ड के तहत प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (पीएम-एसवाइएम) में 18 से 40 वर्ष की आयु के श्रमिक शामिल होकर 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पात्र श्रमिकों को दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के (पीएम-जेएवाइ) ई-श्रम कार्डधारकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिल सकता है। इस पहल का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संगठित प्रणाली से जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है।
रिपोर्टर