स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में 3 की मौत 1 की हालत चिंताजनक

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- ज़िला के भभुआं मोहनियां पथ पर आज सुबह हुए सड़़क हादसा मे तीन युवकों की मौत की सुचना है वही एक की हालत चिंता जनक बताई जा रहीं है,जिसे डाक्टरो ने वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना परसिया गाँव के पास की बताया जा रहा है एक मोटर साइकिल पर सवार 4 युवक भभुआं से मोहनियां की ओर अपने गाँव बारे जा रहें थे। तभी मोहनियां की ओर से आ रहीं एक ब्लैक रंग की तेज़ रफ्तार स्कार्पिओ वाहन से आमने सामने की ज़ोरदार टककर हो गई। घटना स्थल के आस पास की लोगों की मानें तो आवाज इतनी तेज थी कि लोगों का ध्यान अकस्मात आकर्षित हुआ। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवकों मे दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वही एक की मौत भभुआं सदर अस्पताल मे हो गई. वही दूसरी ओर घायल युवक की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्स्कों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।सभी मृतक एवं घायल भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गाँव के ही निवासी बताएं जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया।घटना की जानकरी मिलते ही भभुआं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच सभी मृतकों को स्थानीय लोगो के सहयोग से पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट